मध्य पूर्व में इसराइल के ग़ज़ा और लेबनान में जारी हमलों के बीच सऊदी अरब की राजधानी रियाद में मुस्लिम देशों का जमघट लग रहा है. वहीं एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले सऊदी अरब और ईरान के बीच अहम बैठकें हो रही हैं.
सऊदी अरब की सेना के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने ईरान का एक बेहद ‘असामान्य’ दौरा किया है. वहीं ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बात की है.
ईरानी मीडिया के मुताबिक़, सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडल ने ईरानी सेना के अधिकारियों से दोनों देशों के सैन्य संबंधों पर चर्चा की है.
ईरानी सैन्य बलों के जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि सऊदी सैन्य बलों के चीफ़ ऑफ़ जनरल स्टाफ़ लेफ़्टिनेंट जनरल फ़य्याद बिन हामिद अल-रुवैली ईरानी सैन्य बलों के चीफ़ ऑफ़ जनरल स्टाफ़ मेजर जनरल मोहम्मद बाग़ैरी के साथ रक्षा संबंधों पर चर्चा करेंगे.
ईरानी मीडिया इस दौरे को ‘असामान्य’ बता रहा है
दोनों देशों ने इस्लामी दुनिया में महत्वपूर्ण संबंधों और आपसी सहयोग पर चर्चा की.