पोलैंड ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के "बड़े पैमाने पर" हमले के बाद से उन्होंने अपनी वायु सेना को "तैयार रहने" को कहा है.
सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में, पोलैंड के सशस्त्र बलों के ऑपरेशनल कमांड ने कहा कि पोलैंड के विमानों और सहयोगी मुल्कों के विमानों ने पोलैंड के हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाना शुरू कर दिया है.
साथ ही पोस्ट में ये भी लिखा है कि "पोलैंड ने सभी सशस्त्र बलों और संसाधनों को सक्रिय कर दिया है" और "ड्यूटी पर मौजूद लड़ाकू विमानों को भी तैनात कर दिए हैं. वहीं ज़मीन से मार करने वाले एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को भी तैयार रखा गया है."
रूस ने यूक्रेन पर क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइलें के साथ-साथ ड्रोन से हमले किए हैं. इन हमलों में पश्चिमी यूक्रेन के इलाक़ों को भी निशाना बनाया गया है.