Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 17 November 2024

मणिपुर हिंसा को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर क्या कहा

मणिपुर हिंसा को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर क्या कहा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पीएम मोदी मणिपुर में हिंसा को कंट्रोल नहीं करना चाहते,

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर हिंसा पर समाचार एजेंसी एएनआई को बयान दिया है.

उन्होंने कहा, "मोदी जी मणिपुर में हिंसा को कंट्रोल नहीं करना चाहते हैं. सालों से मणिपुर में हिंसा हो रही है. राहुल गांधी जी मणिपुर जाकर आए हैं और उन्होंने वहां से भारत जोड़ो यात्रा भी की थी. लेकिन मोदी जी अभी दुनिया का चक्कर लगा रहे हैं. उनको देश की कोई चिंता नहीं है, सिर्फ चुनावी प्रचार करना और अपनी कुर्सी बचाना, वो इसमें बहुत मशहूर हैं और वो यही काम करते हैं."

मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और दो बच्चों के शव मिलने के बाद एक बार फिर से मणिपुर में हिंसा भड़क गई है.

शनिवार को भीड़ ने मणिपुर की इंफ़ाल घाटी के कई विधायकों और मंत्रियों के घरों पर हमला कर दिया था.