इराक़ी राष्ट्रपति अब्दुल्लतीफ़ ने तुर्किये का आह्वान किया है कि वह इराक़ में हस्तक्षेप को बंद कर दे।
इराक़ी राष्ट्रपति ने अपने देश के आंतरिक मामलों में तुर्किये के हस्तक्षेप की आलोचना करते हुए कहा कि खेद के साथ कहना पड़ता है कि तुर्किये के सैनिक अब भी कुर्दिस्तान क्षेत्र में हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। हम तुर्किये का आह्वान करते हैं कि वह इस हस्तक्षेप का अंत कर दे।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार अब्दुल्लतीफ़ रशीद ने एक अमेरिकी संचार माध्यम ब्लूमबर्ग से साक्षात्कार में बल देकर कहा कि इराक़ एक स्वतंत्र व स्वाधीन देश है और बग़दाद किसी भी देश को इराक़ की संप्रभुता को कमज़ोर करने की अनुमति नहीं देगा।
तुर्किये काफ़ी समय से कुर्दिस्तान लेबर पार्टी (पी.के. के.) के तत्वों से मुक़ाबले के बहाने इराक़ की संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है। बग़दाद ने बारमबार उत्तरी इराक़ के क्षेत्रों पर तुर्किये के हमलों को अतिग्रहण का नाम दिया है।
इराक़ी राष्ट्रपति ने इसी प्रकार इस साक्षात्कार में ईरान को इराक़ का एक बड़ा व महत्वपूर्ण पड़ोसी बताया और कहा कि बग़दाद और तेहरान के संबंध मित्रतापूर्ण हैं। उन्होंने आगे कहा कि ईरान और इराक़ के लोग सामाजिक, धार्मिक यहां तक कि पारीवारिक दृष्टि से एक दूसरे से संबंध रखते हैं।
ज्ञात रहे कि तुर्किये ने पी.के.के को आतंकवादी क़रार दे रखा है। MM