अमेरिका में बुधवार रात अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की हवा में ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई थी
वॉशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे पर सवाल खड़े किए हैं.
दरअसल, बुधवार रात लगभग नौ बजे अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की हवा में ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई थी. इसमें विमान में सवार सभी 64 लोगों की मौत हो गई थी.
शुक्रवार को ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट के ज़रिए ट्रंप ने कहा, “ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर बहुत ऊंची उड़ान भर रहा था, काफी ऊपर.”
उन्होंने कहा, “यह 200 फीट की सीमा से कहीं ज्यादा ऊंचाई पर था. ये समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है, है न?”
वहीं दुर्घटना किस कारण से हुई, इसकी जांच अभी चल रही है, प्रारंभिक रिपोर्ट अगले 30 दिनों के भीतर जारी होने की उम्मीद है.