Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 25 January 2025

सीरिया के दक्षिण में सैनिक क्षेत्र बनाकर ज़ायोनी इजराइली सरकार का अतिग्रहण मज़बूत

सीरिया के दक्षिण में सैनिक क्षेत्र बनाकर ज़ायोनी इजराइली सरकार का अतिग्रहण मज़बूत
समाचारिक सूत्रों ने एलान किया है कि सीरिया के दक्षिण में ज़ायोनी सरकार अपनी कार्यवाहियों को जारी रखे हुए है ताकि उसके एक क्षेत्र को हमेशा- हमेशा के लिए सैनिक क्षेत्र में बदल सके।

ज़ायोनी सरकार सीरिया के क़ुनैतरा प्रांत में निगरानी चौकियां बना रही है ताकि वह उन गांवों की निगरानी कर सके जिनका उसने अतिग्रहण किया है।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी सैनिकों ने इसी आधार पर सीरिया के अतिग्रहित सीमावर्ती गांवों में गुरूवार को गश्त किया।

इसी बीच ज़ायोनी सैनिकों ने क़ुनैतरा के पास के सैदा नामक गांव के 6 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया।

साथ ही ज़ायोनी सैनिकों ने क़ुनैतरा प्रांत के उत्तर में स्थित हज़र नामक गांव में अपनी उपस्थिति को विस्तृत कर दिया है।

सीरिया पर अतिग्रहण और इस देश पर ज़ायोनी सरकार के हमलों में वृद्धि उस वक़्त तेज़ हो गयी जब अलजूलानी की अगुवाई में सीरिया के हथियारबंद विद्रोहियों ने आठ दिसंबर को दमिश्क का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया और बश्शार असद की सरकार समाप्त हो गयी।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी की छत्रछाया में वर्षों से इस्राईल सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है। MM