प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद के बजट सत्र शुरू होने से पहले संसद परिसर मीडिया से बात की.
पीएम ने कहा, “साथियो, देश की जनता ने मुझे तीसरी बार यह दायित्व दिया है. इस तीसरे कार्यकाल का, यह पहला पूर्ण बजट है.”
“मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047, जब आज़ादी के सौ साल होंगे, विकसित भारत का जो संकल्प देश ने लिया है, यह बजट सत्र, यह बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा.''
पीएम मोदी ने कहा, “यह हमें नई ऊर्जा देगा कि देश जब आज़ादी के 100 साल मनाएगा तब विकसित होकर रहेगा. 140 करोड़ देशवासी अपने सामूहिक प्रयास से इस संकल्प को पूरा करेंगे.”
दरअसल, बजट सत्र 2025-26 का आगाज़ गुरुवार से होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.