Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 15 February 2025

राजस्थान: फ़ैक्ट्री में गैस रिसाव का आरोप, पड़ोस के 16 स्कूली बच्चे हुए बेहोश

राजस्थान: फ़ैक्ट्री में गैस रिसाव का आरोप, पड़ोस के 16 स्कूली बच्चे हुए बेहोश
स्कूल में मौजूद पुलिस की टीम

राजस्थान के कोटा ज़िले के ग्रामीण इलाक़े के एक स्कूल में 16 बच्चे बेहोश हो गए हैं.

आरोपों के मुताबिक़ स्कूल के पास ही मौजूद एक फ़ैक्ट्री में हुए गैस रिसाव की वजह से बच्चे बेहोश हुए हैं.

इस घटना के बाद मौके पर पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं.

कोटा के ज़िला शिक्षा अधिकारी केके शर्मा ने बीबीसी हिंदी को बताया, "सुबह प्रार्थना सभा के थोड़ी देर बाद अचानक कुछ बच्चे बेहोश होने लगे. क़रीब 16 बच्चों को अस्पताल ले जाया गया."

उन्होंने कहा, "कुछ बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है और छह बच्चे कोटा ज़िला अस्पताल के लिए रेफर किए गए हैं. हम चिकित्सा विभाग और प्रशासन के साथ मिलकर बच्चों के इलाज में जुट हुए हैं."

केके शर्मा का यह भी कहना है कि स्कूल के पास ही मौजूद एक फर्टिलाइजर कंपनी से गैस रिसाव हुआ था. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है."

घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत ही मौके पर पहुंचे कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुजीत शंकर अभी भी स्कूल में मौजूद हैं.

उन्होंने  कहा, "स्कूल में बच्चों के बेहोश होने के कारणों की जांच कर रहे हैं. बच्चे किस कारण बेहोश हुए हैं, यह अभी कहना जल्दबाजी है, हम घटना की वजहों की जांच कर रहे हैं."

इस घटना से जुड़ी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल के क़रीब फर्टिलाइजर कंपनी से अमोनिया गैस के रिसाव होने के कारण बच्चे बेहोश हुए थे.

इस मामले पर शिक्षा मंत्री मदन ने कहा, "सीएफसीएल कंपनी से गैस रिसाव के कारण स्थानीय सरकारी स्कूल में बेहोश हुए 16 बच्चों को तत्काल चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराया गया. पाँच बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. "