Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 15 February 2025

इसराइल ने फ़लस्तीनी क़ैदियों को किया रिहा, हमास ने भी छोड़े थे तीन बंधक

इसराइल ने फ़लस्तीनी क़ैदियों को किया रिहा, हमास ने भी छोड़े थे तीन बंधक
हमास के क़ब्ज़े से तीन बंधकों की रिहाई के बाद इसराइल ने भी कुछ फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किया है

इसराइल-हमास युद्धविराम समझौते पर आशंकाओं के बीच इसराइल ने कुछ फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा कर दिया है, इससे थोड़ी देर पहले हमास ने भी तीन बंधकों को छोड़ा था.

शनिवार को रिहा किए गए कई क़ैदियों को लेकर रेड क्रॉस की एक बस रामल्लाह पहुंची है.

रामल्लाह पर कई क़ैदियों के परिजन और आम लोग मौजूद हैं. इस दौरान लोग एक दूसरे को गले लगाते हुए जश्न मना रहे हैं.

हमास ने कुछ देर पहले ही अलेक्जेंडर ट्रौफानोव, येर हॉर्न और सागुई डेकेल-चेन को छोड़ा है.

हाल ही में हमास ने इसराइल पर युद्धविराम समझौते की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह बंधकों की रिहाई को रोक रहा है.

हमास के बयान पर इसराइल ने कहा था कि ये युद्धविराम समझौते का पूर्ण उल्लंघन है.