उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 साल की एक दलित महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रोते हुए नज़र आए.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ घटना पर रविवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अवधेश प्रसाद भावुक हो गए.
उन्होंने रोते हुए कहा, "हमें दिल्ली जाने दो. लोकसभा में मोदी के सामने हम बात रखेंगे. न्याय न मिला, तो हम लोकसभा से इस्तीफ़ा दे देंगे."
उन्होंने कहा, "हम बेटी की जान बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं. इतिहास क्या कहेगा?"
इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी नाराज़गी जताई है.
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है."
राहुल ने प्रशासन पर समय पर ध्यान न देने का आरोप लगाया और लिखा कि "अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो शायद उसका जीवन बच सकता था."
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले की तुरंत जांच की मांग की और लिखा का दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने के साथ-साथ ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करेकी जानी चाहिए.
शनिवार को अयोध्या में एक दलित महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था.
परिवार के मुताबिक़ मृतिका की आंखें जबरन निकाल ली गईं थी और उसके शरीर की हड्डियां भी टूटी हुई पाई गईं हैं.
वहीं अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शक़ है कि महिला को सामूहिक हमले का सामना करना पड़ा है.