दिल्ली विधानसभा में भाजपा सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने सीएजी रिपोर्ट को लेकर गुरुवार को बयान दिया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट जिस दिन टेबल पर रखी गई, उस दिन सभी लोग मौजूद थे.
उन्होंने कहा, “उपराज्यपाल के अभिभाषण पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जिस तरह का व्यवहार किया, देश में कोई भी विधानसभा ऐसे नहीं चल सकती.”
मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा, “दस साल यहां पर दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं की गई. इस विधानसभा में दिल्ली की जनता के मुद्दे पर चर्चा न हो, हम किसी को भी ऐसी साजिश नहीं करने देंगे.”
उन्होंने कहा, “आज स्पीकर का जो निर्णय (विधायकों को निलंबित करने का फ़ैसला) है, यह तो परसों हो गया था. यह अध्यक्ष जी का निर्णय है. क़ानून सम्मत निर्णय है. रुल बुक के आधार पर निर्णय है.”
मंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी के लोगों को समझ जाना चाहिए कि आप दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा करें. सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलने दें. यह दिल्ली के लिए आवश्यक है.”
“यह उसी स्टाइल से चलाएंगे कि आएंगे और तमाशा करेंगे तो संविधान के जो भी नियम होंगे, वो लागू किए जाएंगे.”