Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 15 February 2025

विदेश मंत्री जयशंकर ने लोकतंत्र के खतरे में होने से जुड़े सवाल पर क्या कहा?

विदेश मंत्री जयशंकर ने लोकतंत्र के खतरे में होने से जुड़े सवाल पर क्या कहा?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनियाभर में लोकतंत्र के ख़तरे में होने की बात पर असहमति जताई

विदेश मंत्री एस जयशंकर जर्मनी के दौरे पर हैं, जहां वो म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए.

इस कॉन्फ्रेंस के दौरान एस जयशंकर से लोकतंत्र को लेकर सवाल किया गया. जिसपर उन्होंने भारत में लोकतंत्र का ज़िक्र करते हुए जवाब दिया.

एस जयशंकर ने कहा, “मेरे राज्य में हाल ही में चुनाव हुआ. पिछले साल हमारे यहां राष्ट्रीय स्तर के चुनाव हुए. भारत के चुनावों में लगभग दो तिहाई वैध मतदाता मतदान करते हैं.”

उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय चुनाव में करीब 900 मिलियन में से 700 मिलियन वोटर्स ने वोट दिए. हमारी मतगणना एक दिन में ही होती है. चुनाव के नतीजों पर किसी ने भी सवाल नहीं उठाया.”

जयशंकर ने कहा, “आधुनिक युग में जब से हमने वोटिंग शुरू की, तब से लेकर वर्तमान में 20 प्रतिशत अधिक लोग वोट कर रहे हैं.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनियाभर में लोकतंत्र के ख़तरे में होने को लेकर जो बातें कही जा रही हैं उनसे असहमति जताई.

उन्होंने कहा, “दुनियाभर में जो संदेश जा रहा है कि लोकतंत्र ख़तरे में है, मैं उससे असहमत हूं. वर्तमान में हम अच्छे से रह रहे हैं, अच्छे से वोट कर रहे हैं. हम अपने लोकतंत्र के प्रति आशावान हैं और हमारे लिए लोकतंत्र से बहुत कुछ हासिल हुआ है.”

म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस से इतर जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री एंद्री सिबिहा से भी मुलाकात की. इसके अलावा वो बवेरिया के राष्ट्रपति मार्कस सोडर और जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस से भी मिले हैं.