Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 15 February 2025

भारत-अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग पर चर्चा को लेकर आर्मी चीफ़ क्या बोले?

भारत-अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग पर चर्चा को लेकर आर्मी चीफ़ क्या बोले?
आर्मी चीफ़ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच हुए रक्षा समझौते से भारतीय सेना को बहुत फ़ायदा होगा ????

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान भारत-अमेरिका के बीच रक्षा समझौते को लेकर हुई चर्चा को आर्मी चीफ़ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ख़ुशख़बरी बताया है.

उन्होंने कहा, “डिफ़ेंस को लेकर जो घोषणा हुई है, उसमें यह बहुत अच्छी ख़ुशख़बरी है कि इसमें 10 साल का प्लान बनेगा. हम साथ मिलकर जो उत्पादन करेंगे, उससे हमारी डिफ़ेंस इंडस्ट्री और भारतीय सेना को बहुत फ़ायदा होगा. हमारी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा.”

पीएम मोदी के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि दोनों पक्षों ने रक्षा साझेदारी को बढ़ाने का निर्णय लिया है.

उन्होंने रक्षा खरीद में व्यापक सहयोग के साथ भारत को एफ़-35 'स्टील्थ फ़ाइटर' जेट बेचने की इच्छा जताई.

हालांकि, दोनों देशों की ओर से जारी साझा बयान में एफ़-35 विमानों की ख़रीद का कोई ज़िक्र नहीं है.

मोदी और ट्रंप के संवाददाता सम्मेलन के बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि फ़िलहाल एफ-35 को ख़रीदना एक प्रस्ताव भर है. इस ख़रीद के लिए कोई औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.