Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 11 February 2025

उत्तराखंड में लागू हुए समान नागरिक संहिता के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में याचिका, क्या दलील दी?

उत्तराखंड में लागू हुए समान नागरिक संहिता के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में याचिका, क्या दलील दी?
उत्तराखंड हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

उत्तराखंड में लागू हुए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के ख़िलाफ़ उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. ये याचिका वकील आरुषी गुप्ता ने दायर की है.

बीबीसी की संवाददाता समुेधा पाल के मुताबिक याचिका में उत्तराखंड में लागू हुए यूसीसी के तहत शादियों और लिव-इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन कराने के नियम को अंसवैधानिक बताया गया है.

उत्तराखंड में 27 जनवरी, 2025 को यूसीसी लागू हुआ था. यूसीसी के तहत सभी शादियों और लिव-इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन का प्रावधान किया गया है.

विवाह धार्मिक रीति-रिवाज या क़ानूनी प्रावधान के अनुसार हो सकता है. साथ ही इस क़ानून के लागू होने के बाद 60 दिनों के अंदर शादी को रजिस्टर कराना अनिवार्य होगा.