Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 2 February 2025

आम बजट में बिहार को लेकर हुई विशेष घोषणाओं को संजय राउत ने बताया 'इलेक्शन पैकेज'

आम बजट में बिहार को लेकर हुई विशेष घोषणाओं को संजय राउत ने बताया 'इलेक्शन पैकेज'
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने बजट को लेकर मोदी सरकार की निंदा की है

शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने केंद्रीय बजट में बिहार को लेकर की गई विशेष घोषणाओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस बजट को चुनावी पैकेज बताया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, संजय राउत ने कहा, “बिहार में चुनाव है. मोदी सरकार का हर बजट चुनाव के लिए होता है. चाहे राज्यों का चुनाव हो, विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो. हर चुनाव, ये इलेक्शन पैकेज होता है.”

उन्होंने कहा, “अब बिहार में चुनाव है, तो पूरे बजट का जो हिस्सा है, वो ज़्यादा से ज़्यादा बिहार को जाएगा, यह उनकी एक ख़ासियत है. वो देश का बजट नहीं बनाते, वो चुनाव का बजट बनाते हैं.”

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट भाषण दिया था. इस बजट में बिहार के लिए ये घोषणाएं की गई हैं.

1. मखाना के उत्पादन, प्रोसेसिंग, कीमतों और मार्केटिंग के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा.

2. बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना होगी.

3. आईआईटी पटना में हॉस्टल और बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जाएगा.

4. पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा और बिहटा में एक ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना होगी. ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा विकसित की जाएगी.

5. मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे 50,000 हेक्टेयर से अधिक ज़मीन पर खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा.