शिवराज सिंह चौहान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था, “दिल्ली का चुनाव ख़त्म हो गया. अब हर कोई कूद-कूद कर बिहार आएगा.” इस पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टिप्पणी की है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “तेजस्वी यह जान लें, प्रधानमंत्री मोदी अभी उतर रहे हैं मध्य प्रदेश, और वहां कोई चुनाव नहीं है.”
“वो यह भी जान लें कि इसके बाद वो जाएंगे असम, वहां भी कोई चुनाव नहीं हैं. इसके पहले के प्रधानमंत्री के दौरे देख लो, हमारे प्रधानमंत्री बंगलों में क़ैद नहीं रहते, जनता के बीच जाते हैं.”
दरअसल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी नेताओं के बिहार दौरे को लेकर कहा था, “इन लोगों को बिहार से, बिहार के लोगों से लेना-देना नहीं है.”
“केवल ये सत्ता में काबिज़ कैसे रहेंगे, मैनेजमेंट कैसे किया जाए, इसी काम के लिए आ रहे हैं. क्या ये बिहार को फ़ैक्ट्री देने के लिए आ रहे हैं, पलायन रोकने के लिए आ रहे हैं, ग़रीबी रोकने के लिए आ रहे हैं, महंगाई ख़त्म करने के लिए आ रहे हैं, बेरोज़गारी ख़त्म करने के लिए आ रहे हैं? ये लोग अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं.”