इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने वॉशिंगटन डीसी में सीपीएसी कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान दुनिया में लेफ़्टिस्ट लीडर्स पर निशाना साधते हुए भारत के प्रधानमंत्री मोदी का भी ज़िक्र किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ उन्होंने कहा, “हमारी सरकार इटली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर स्थान दिलाने के लिए बिना थके काम कर रही है.”
”हम दुनिया में हमारी भूमिका को एक बार फिर वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने के लिए इटली को बेहतर और आधुनिक बना रहे हैं. हमारा लक्ष्य एक ऐसे इटली का निर्माण करना है, जो एक बार फिर दुनिया को चौंका दे.”
उन्होंने कहा, “ट्रंप की जीत से लेफ़्ट नर्वस है. उनकी (लेफ़्ट) चिड़चिड़ाहट अब उन्माद में बदल चुकी है. ऐसा इसलिए नहीं है कि कंज़र्वेटिव्स जीत रहे हैं, बल्कि इसलिए है क्योंकि कंज़र्वेटिव्स अब वैश्विक स्तर पर एकसाथ आ रहे हैं.”
मेलोनी ने कहा, “जब 90 के दौर में बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने ग्लोबल लेफ़्टिस्ट लिबरल नेटवर्क बनाया था, तो उनको स्टेट्समैन कहा गया था. आज जब ट्रंप, मेलोनी, मिलाए (अर्जेंटीना के राष्ट्रपति) या फिर मोदी बात करते हैं, तो उनको लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताया जाता है.”
”यह दोहरे मापदंड हैं, और हमें इनकी आदत पड़ चुकी है. अच्छी ख़बर यह है कि लोग अब उनके झूठों पर यकीन नहीं करते हैं. नागरिक हमारे लिए वोट कर रहे हैं.”