क़तरी संचार माध्यम में बड़ी हेराफ़ेरी, अलजज़ीरा ने प्रतिरोध के प्रवक्ता द्वारा ईरान का आभार जताने का सेन्सर कर दिया!
फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक संगठन हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम के प्रवक्ता अबू उबैदा ने ईरान का आभार व्यक्त किया था परंतु अलजज़ीरा टीवी चैनल ने ब्रेकिंग न्यूज़ में सोशल साइटों से ईरान और यमन का जो आभार किया गया था उसका सेंसर कर दिया।
अलजज़ीरा टीवी चैनल के बेक्रिंग न्यूज़ ने हमास द्वारा ईरान और यमन का आभार जताने के बजाये लिखा कि हमास ने क़तर और जार्डन का आभार जताया है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार अबू उबैदा ने रविवार की रात को एक भाषण में फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता और प्रतिरोध का समर्थन करने के कारण इस्लामी गणतंत्र ईरान और यमन की प्रशंसा की और आभार जताया।
अबू उबैदा ने इस संबंध में कहा कि हम बंधुत्व राष्ट्र यमन को याद करते हैं। उन लोगों को याद करते हैं जो इज़्ज़त और प्रतिष्ठा में हमारे जैसे हैं। उनके कार्यों ने विश्ववासियों को हतप्रभ कर दिया और उन्होंने बेमिसाल और एतिहासिक उदाहरण पेश किया। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र और प्रतिरोध का समर्थन करने के कारण विशेषकर "वादये सादिक़" अर्थात सच्चा वादा ऑप्रेशन अंजाम देने के कारण इस्लामी गणतंत्र ईरान को सलाम करते हैं।
अलजज़ीरा जैसे संचार माध्यम में अबू उबैदा की बात के महत्वपूर्ण भाग का न लिखा जाना अजीब बात है और संचार माध्यमों द्वारा पूरी बात न बताने का मिसदाक़ व चरित्रार्थ है। ग़ज़ा की ख़बरों को बड़े पैमाने पर कवरेज देने के कारण अलजज़ीरा का सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और साथ ही अलजज़ीरा द्वारा ख़बर देने में यह कमी और सेन्सर और सीरिया में तहरीरुश्शाम जैसे सशस्त्र आतंकवादी गुटों के समर्थन से अलजज़ीरा की छवि को क्षेत्रीय जनता के निकट आघात पहुंच सकता है विशेषकर इसलिए कि अलजज़ीरा उस गुट का समर्थन कर रहा है जो प्रतिरोध के ख़िलाफ़ और ज़ायोनी सरकार के हित में काम कर रहा है। MM