अफ़्रीक़ा- अलजीरिया की संसद ने फ़्रांसीसी सिनेट के साथ अपने संबंधों को विलंबित कर दिया।
अलजीरिया की संसद ने एक बयान जारी करके फ्रांसीसी सिनेट के साथ अपने समस्त सहयोगों व संबंधों को विलंबित करने का एलान किया है। अलजीरिया के एलान में वह प्रोटोकोल भी शामिल है जिस पर दोनों देशों की संसदों ने वर्ष 2015 में हस्ताक्षर किया था।
उत्तरी अमेरिका- डेमोक्रेटिक पार्टी ने डोनाल्ड ट्रम्प का जी- 7 की बैठक में भाग न लेने का आह्वान किया
कनाडा की डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख जगमीत सिंह ने बुधवार को इंटरनेश्नल संबंधों की मोन्ट्राल परिषद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जी-7 की बैठक में भाग न लेने का आह्वान किया।
ज्ञात रहे कि जी-7 की बैठक वर्ष 2025 में कनाडा की मेज़बानी में होगी और इस बैठक में जी-7 के नेता भाग लेंगे।