Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 27 February 2025

ईरान और इंडोनेशिया फ़िलिस्तीनियों को ज़बरदस्ती निकाले जाने के विरोधी,

ईरान और इंडोनेशिया फ़िलिस्तीनियों को ज़बरदस्ती निकाले जाने के विरोधी,
दाहिनी तरफ़ः ईरानी विदेशी मंत्री- बायीं तरफ़ इंडोनेशियाई विदेशमंत्री

- ईरान और इंडोनेशिया फ़िलिस्तीनियों को ज़बरदस्ती निकाले जाने की योजना के विरोधी हैं और इस संबंध में दोनों देशों का दृष्टिकोण समान है।

ईरान के विदेशमंत्री सय्यद अब्बास इराक़ची बुधवार को तेहरान में अपने इंडोनेशियाई समकक्ष Datu Sri Utama Haji Bin Muhammad Haji Hassan के मेज़बान थे।

ईरान और इंडोनेशिया के विदेशमंत्रियों ने इस मुलाक़ात में आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की मज़बूती पर बल दिया। इसी प्रकार ईरान और इंडोशिया इस्लामी जगत के दो बड़े देशों के रूप में फ़िलिस्तीन के समर्थन में समान दृष्टिकोणों पर बल दिया और साथ ही फ़िलिस्तीनियों को ज़बरदस्ती निकाले जाने की हर प्रकार की योजना के प्रति अपने विरोध की घोषणा की।