Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 25 February 2025

फ़िलिस्तीनी क़ैदियों की रिहाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों की आज़ादी की सिफ़ारिश का नेतनयाहू ने किया विरोध

फ़िलिस्तीनी क़ैदियों की रिहाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों की आज़ादी की सिफ़ारिश का नेतनयाहू ने किया विरोध
रविवार को अमरीकी न्यूज़ वेबसाइट एक्सेस ने इज़राइल के कुछ अधिकारियों के हवाले से लिखा कि सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की सिफ़ारिश के बावजूद, इज़राइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने 600 फ़िलिस्तीनी क़ैदियों की रिहाई को रोक दिया है। हालांकि इज़राइली सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने नेतनयाहू से कहा था कि युद्ध विराम के दूसरे चरण की वार्ता के समापन के लिए भरपूर प्रयास करें।

फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध और ज़ायोनी शासन के बीच युद्ध विराम के लिए होने वाले समझौते के मुताबिक़, शनिवार को 6 इज़राइली बंधकों के बदले 600 फ़िलिस्तीनी क़ैदी रिहा होने थे, लेकिन ज़ायोनी शासन ने समझौते का उल्लंघन किया और फ़िलिस्तीनी क़ैदियों को आज़ाद नहीं किया।

रविवार को नेतनयाहू के कार्यालय ने इज़राइली बंधकों की रिहाई के तरीक़े पर नाराज़गी जताते हुए दावा किया कि हमास ने जानबूझकर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई है और राजनीतिक और प्रचारिक उद्देश्यों के लिए उनका इस्तेमाल किया है।

इस दौरान, हमास के एक नेता बासिम नईम ने रॉयटर्ज़ से बात करते हुए कहाः 6 इज़राइली बंधकों के बदले आज़ाद होने वाले 600 फ़िलिस्तीनियों की आज़ादी से पहले, हमास मध्यस्थता द्वारा दुशमन से युद्ध विराम के बाद वाले चरण के लिए किसी तरह की कोई वार्ता नहीं करेगा। msm