यूक्रेन की सेना के सर्वोच्च कमांडर ओलेज़ैन्द्र सिरस्की ने कहा कि एकता में ही यूक्रेन की ताक़त है (फ़ाइल फ़ोटो)
यूक्रेन की सेना के सर्वोच्च कमांडर ओलेज़ैन्द्र सिरस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस के मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की का समर्थन किया है.
टेलिग्राम पर एक पोस्ट में सिरस्की ने लिखा है कि देश की हथियारबंद सेना यूक्रेन, यूक्रेन के लोगों और इसके कमांडर-इन-चीफ़ ज़ेलेंस्की के साथ है.
सेनाध्यक्ष के जनरल सिरस्की ने लिखा है, "एकता में ही हमारी ताक़त है."
शुक्रवार को अमेरिकी दौरे पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ मीडिया के सामने बहस हुई थी.
इस दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भी ज़ेलेंस्की से तीखी बहस हुई.