अताउल्लाह तरार ने कहा है कि पाकिस्तान भारत की ओर से की गई किसी भी सैन्य कार्रवाई का निर्णायक तरीके से जवाब देगा
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत उसके ख़िलाफ़ अगले 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है. पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का कहना है कि पाकिस्तान को इसकी ख़ुफ़िया जानकारी मिली है.
अताउल्लाह तरार ने अपने एक्स अकाउंट पर आज सुबह तीन बजे एक वीडियो पोस्ट किया है.
वीडियो में तरार कह रहे हैं, "पाकिस्तान के पास विश्वसनीय ख़ुफ़िया जानकारी है कि भारत पहलगाम घटना में संलिप्तता के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के बहाने अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई करने का इरादा रखता है."
उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है. हमने दुनिया में इसके (आतंकवाद के) सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की हमेशा आलोचना की है."
तरार ने कहा है कि पाकिस्तान भारत की ओर से की गई किसी भी सैन्य कार्रवाई का निश्चित और निर्णायक तरीके से जवाब देगा.
इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत जल्द ही हमला करने वाला है.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथी हमला हुआ था, इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.