उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को एक मज़ार पर धार्मिक नारे लगाते हुए भगवा झंडा लहराए जाने की ख़बर है.
घटना सिकंदरा इलाके की बताई जा रही है. रविवार को 20 से ज़्यादा युवक बाइक रैली निकालते हुए सैयद सालार मसूद ग़ाज़ी की मज़ार पर पहुंचे थे.
इस दौरान तीन युवक मज़ार के मुख्य द्वार पर चढ़ गए और भगवा झंडा लहराने लगे.
पुलिस ने बताया है कि इस मामले की जांच की जा रही है और अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डीसीपी गंगानगर, कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा, “6 अप्रैल को थाना बहरिया में स्थित सिकंदरा में एक दरगाह, जिसमें पांच मज़ारें हैं, जहां अधिकांश हिंदू समुदाय और कुछ मुस्लिम समुदाय के श्रद्धालु जाते हैं, वहां पर कुछ युवकों ने धार्मिक झंडा लहराकर नारेबाज़ी की, जिन्हें मौक़े पर मौजूद पुलिस ने रोक दिया और वहां से हटा दिया.”
उन्होंने बताया, “इस मामले में जांच कर क़ानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले संबंधित पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.”