कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार ने ख़ुफ़िया एजेंसियों से चूक होने की बात स्वीकार की है.
पहलगाम में चरमपंथी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर ख़ुफ़िया एजेंसियों की विफलता के आरोप लगाए हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू कश्मीर दौरा रद्द करने के पीछे ख़ुफ़िया जानकारी मिलने का दावा किया.
खड़गे ने झारखंड में 'संविधान बचाओ' रैली के दौरान कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि पहलगाम हमले से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी को एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके आधार पर उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था. मैंने यह बात अख़बार में भी पढ़ी."
उन्होंने कहा, "अगर ख़ुफ़िया जानकारी यह चेतावनी दे सकती थी कि आपका (प्रधानमंत्री मोदी) वहां जाना सुरक्षित नहीं है, तो आपने ख़ुफ़िया एजेंसी ने वहां (जम्मू-कश्मीर) की पुलिस और बॉर्डर फ़ोर्स को सूचना क्यों नहीं दी? क्यों लोगों की सुरक्षा के लिए उचित क़दम नहीं उठाए?"
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "आपने (प्रधानमंत्री मोदी) ऑल पार्टी मीटिंग में ये मान लिया था कि ख़ुफ़िया एजेंसी से चूक हो गई है. अगर आप चूक को मान रहे हैं तो जो लोग इस हमले में मारे गए उनकी भी ज़िम्मेदारी आपको लेनी चाहिए."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि 'पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सरकार जो भी फै़सला लेगी, वे उसके साथ खड़े हैं.'
19 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर का दौरा करने वाले थे लेकिन इसे रद्द कर दिया गया था.