साल 2022 में रूसी आक्रमण के बाद से यूक्रेन और रूस के बीच कैदियों की सबसे बड़ी अदला-बदली हुई है. दोनों देशों ने 390 सैनिकों और नागरिकों को एक-दूसरे को सौंपा है.
एक हफ़्ते पहले तुर्की में हुई सीधी बातचीत में सहमत हुए एकमात्र समझौते के तहत, दोनों देशों ने बेलारूस के साथ लगने वाली यूक्रेनी सीमा पर 270 सैनिकों और 120 नागरिकों को सौंपा है.
दोनों पक्षों ने एक हज़ार क़ैदियों की अदला-बदली पर सहमति जताई थी और पुष्टि की थी कि आने वाले दिनों में और भी अदला-बदली की जाएगी.
हालांकि इससे पहले कई छोटे पैमाने पर कै़दियों की अदला-बदली हो चुकी है, लेकिन अब तक इतने ज़्यादा नागरिक किसी भी मौके पर शामिल नहीं थे.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि जिन सैनिकों और नागरिकों को सौंपा गया है, उनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें हाल के महीनों में यूक्रेन के हमले के दौरान रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र में यूक्रेनी बलों ने पकड़ा था.