Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Wednesday, 7 May 2025

हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा: राजनाथ सिंह

हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने कहा, "हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा."

मंगलवार की रात को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई जगहों पर हवाई हमले किए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय सेना ने 'सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता' से कार्रवाई की है.

सीमा सड़क संगठन यानी बीआरओ के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारे भारत की सेना ने सभी भारतवासियों का मस्तक ऊँचा किया है."

उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने नया इतिहास रच दिया है.

राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की. जो लक्ष्य तय किए गए थे, तय योजना के साथ उन्हें सटीकता से ध्वस्त किया. किसी भी नागरिक ठिकाने, सिविलियन आबादी को ज़रा भी प्रभावित नहीं होने की संवेदनशीलता भी दिखाई."

राजनाथ सिंह ने रामायण में अशोक वाटिका प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा कि हमने (भारतीय सेना) हनुमान जी के आदर्शों का पालन किया.

रक्षा मंत्री ने कहा, "हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा."