दोहा: क़तर की राजधानी दोहा में हमास के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाकर किए गए इसराइली हमले के बाद क़तर के विदेश मंत्रालय ने तीखा बयान जारी किया है। मंत्रालय ने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का गंभीर उल्लंघन बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। यह हमला मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को हुआ। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. माजिद अंसारी ने बताया कि हमले में दोहा का एक आवासीय परिसर प्रभावित हुआ, जहां हमास की राजनीतिक शाखा के कई नेता रहते हैं। उन्होंने इस कार्रवाई को क़तर की संप्रभुता और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर ख़तरा करार दिया। डॉ. अंसारी ने बयान में कहा, "क़तर इसराइल के इस लापरवाही भरे व्यवहार और क्षेत्रीय सुरक्षा के साथ बार-बार छेड़छाड़ को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।" क़तर ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस हमले की निंदा करने और अपनी संप्रभुता का सम्मान करने की मांग की है। इस हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है। अमेरिकी दूतावास ने क़तर में अपने नागरिकों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है, जबकि इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमले की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए इसे "स्वतंत्र और लक्षित" कार्रवाई बताया। यह घटना क्षेत्र में शांति वार्ता को और जटिल कर सकती है।
"क़तर ने दोहा में इसराइली हमले की कड़ी निंदा की: "अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का खुला उल्लंघन"