Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 23 August 2022

सीरियाई सैनिकों के आगे अमरीकी सैनिकों ने घुटने टेक दिए, हुए फ़रार

सीरियाई सैनिकों के आगे अमरीकी सैनिकों ने घुटने टेक दिए, हुए फ़रार
सीरिया की सेना ने पूर्वोत्तरी सीरिया के प्रांत हस्का में स्थिति क़ामेश्ली शहर में आतंकवादी अमरीकी सैनिकों की घुसपैठ को रोक दिया।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की सेना ने क़ामेश्ली शकर के आसपास स्थित ग्रामीण क्षेत्र सालेहिया में आतंकवादी अमरीकी सैनिकों और इसी तरह सीरियन डेमोक्रेटिक फ़ोर्स के आतंकियों के कारवां को रोक दिया और उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया।

आतंकवादियों के इस सैन्य कारवां में 6 गाड़ियां शामिल थीं।

 अमरीकी सैनिक और उनसे जुड़े आतंकी तत्व एक समय से उत्तरी और पूर्वी सीरिया में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से मौजूद हैं और सीरिया का तेल लूटने के साथ ही इस क्षेत्र के निवासियों और वहां तैनात सीरियाई सैनिकों व सुरक्षा बलों के विरुद्ध कार्यवाहियां भी करते हैं।

सीरिया के अधिकारियों ने बारम्बार सचेत किया है कि देश में अमरीका और उसके घटकों की कार्यवाहियां, अतिग्रहण के समान हैं। (AK)