Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Monday, 22 August 2022

ईरान बनाने वाला है यात्री विमानः रईसी

ईरान बनाने वाला है यात्री विमानः रईसी
राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने बताया है कि हमारे मेधावी यात्री विमान बनाने के बहुत निकट पहुंच गए हैं।

सोमवार को देश के रक्षा उद्योग के अधिकारियों और वहां के कर्मचारियों के साथ मुलाक़ात में राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के मेधावी, यात्री विमान बनाने से केवल एक क़दम की दूरी पर हैं।

रक्षा उद्योग दिवस के अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह काम, जहां पर न केवल ईरानी राष्ट्र बल्कि इस्लामी जगत और इस्लामी क्रांति के समर्थकों के लिए खुशी की बात है वहीं पर शत्रुओं के लिए निराश करने वाली ख़बर है। 

इब्राहीम रईसी ने रक्षा मंत्रालय के मेधावियों को देश की पूंजी बताते हुए कहा कि ईरान के रक्षा उद्योग पर हर प्रकार के दबाव, प्रतिबंध और धमकियों के बावजूद हमने इस क्षेत्र में अधिक प्रगति की है।  उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ईरान पहले की तुलना में बहुत शक्तिशाली है जबकि हमारे दुश्मन हर दौर की तुलना मेंं कमज़ोर हुए है।

राष्ट्रपति रईसी का कहना है कि जिस चीज़ ने हमें क्षेत्र में प्रभावी बनाया है वह है हमारे मेहनती और क्रांतिकारी लोग।  उनका कहना था कि हमारे शत्रुओं को समझ लेना चाहिए कि हम प्रगति के मार्ग पर बढ़ते रहेंगे और क्षेत्र से वर्चस्ववादियों के प्रभाव को समाप्त कर देंगे क्योंकि यह क्षेत्र, क्षेत्रीय राष्ट्रों से संबन्धित है दूसरों से नहीं।