Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Monday, 29 August 2022

इराक़ी हिज़्बुल्लाह की तुर्किए को खुली धमकी, देश से निकालने की ताक़त रखते हैं

इराक़ी हिज़्बुल्लाह की तुर्किए को खुली धमकी, देश से निकालने की ताक़त रखते हैं
इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि तुर्किए के सैनिकों को इस देश से निकालने की शक्ति और क्षमता रखते हैं किन्तु बेहतर होगा कि वह ख़ुद ही अपने अड्डे ख़ाली करकरे देश से निकल जाए।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार हिज़्बुल्लाह आंदोलन के सुरक्षा विभाग के प्रमुख अबू अली अस्करी ने इराक़ से तुर्किए के सैनिकों के निष्कासन पर बल दिया और कहा कि अगर दुश्मनों ने इराक़ पर बमबारी की तो वह ख़ुद अपने जाल में फंस जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले तुर्किए को अपने अड्डे ख़ाली करने होंगे उसके बाद सीमावर्ती क्षेत्रों से क्लिनअप आप्रेशन का क्रम शुरु होगा। उन्होंने कहा कि हम तुर्किए के सैनिकों को इराक़ से निकालने की शक्ति और क्षमता रखते हैं।

ज्ञात रहे कि तुर्क सैनिक, इराक़ी धरती पर ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से मौजूद हैं और इराक़ी जनता और सैनिकों को हमलों का निशाना बनाते रहते हैं।

तुर्किए ने हालिया दिनों में पीकेके के तत्वों के विरुद्ध आप्रेशन के बहाने इराक़ पर अतिक्रमण किया है।  

इराक़ के विदेशमंत्री फ़ुआद हुसैन का कहना है कि तुर्किए 2018 से अब तक 22 हज़ार 700 बार इराक़ की धरती की संप्रभुता और अखंडता का उल्लंघन कर चुका है। (AK)