तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी. राजा सिंह को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।
उन पर पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैह व आलेही व सल्लम के ख़िलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी किए जाने का आरोप है। सोमवार देर रात हैदराबाद के पुराने शहर इलाक़े के कई पुलिस थानों के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लोगों ने यूट्यूब पर साझा किए गए एक वीडियो में उनकी इस टिप्पणी के लिए गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध दर्ज कराया था।
प्रदर्शनकारियों ने बशीरबाग़ में शहर पुलिस आयुक्त के कार्यालय के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस उपायुक्त के कार्यालय में घुस गए।
प्रदर्शनों को देखते हुए मीडिया से बात करते हुए डीसीपी पी. साई चैतन्य ने प्रदर्शनकारियों से समर्थन मांगा और उनसे क़ानून में विश्वास रखने का आग्रह किया था।
भाजपा विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूकी की आलोचना करते हुए सोमवार रात को एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह कथित भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की तरह ही पैग़म्बरे इस्लाम (स) के ख़िलाफ टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं।
टी. राजा सिंह अपने कट्टर हिंदुत्ववादी विचारों के लिए जाने जाते हैं। भाजपा विधायक राजा सिंह का भी विवादों से पुराना नाता रहा है और वे अक्सर एक धर्म विशेष के खिलाफ उग्र रवैया अपनाते देखे जाते हैं।
जून माह में उनके ख़िलाफ़ अजमेर की ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को लेकर भड़काऊ टिप्पणी करने को लेकर मामला दर्ज हुआ था।
2020 में फेसबुक ने हेट स्पीच के चलते उनके एकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में वे मतदाताओं को योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाते देखे गए थे. मॉब लिंचिंग, गोरक्षा, राम मंदिर आदि मुद्दों पर भी वे समय-समय पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते देखे गए हैं। (AK)