Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 25 August 2022

इस्राईल की सैन्य सहायता रोकी जाएः अमरीकी संगठनों की मांग

इस्राईल की सैन्य सहायता रोकी जाएः अमरीकी संगठनों की मांग
अमरीका के बहुत से संगठनों ने इस देश के राष्ट्रपति से इस्राईल को दी जाने वाली सैन्य सहायता रोकने को कहा है।

अरबी-21 वेबसाइट के अनुसार अमरीका के ग्यारह संगठनों ने एक संयुक्त बयान जारी करके कहा है अमरीका की सरकार को फ़िलिस्तीन के ग़ैर सरकारी संगठनों के विरुद्ध निराधार प्रमाणों को आधार नहीं बनाना चाहिए।  इसी के साथ उसको फ़िलिस्तीनियों पर किये जाने वाले हमलों को रुकवाना चाहिए।

इस संयुक्त बयान में अमरीकी राष्ट्रपति से मांग की गई है कि फ़िलिस्तीनियों को छह संस्थानों को बंद करने के इस्राईल के निर्णय को रोका जाए तथा उनमें काम करने वाले कर्मचारियों के ख़िलाफ़ इस्राईल की कार्यवाही बंद हो। 

DOWN नामक संस्था के एक अधिकारी ने बताया है कि इस्राईल की आतंकवाद की लिस्ट में इस संगठन का नाम आने के एक वर्ष बाद जो बाइडन को पता होना चाहिए कि इस्राईल के पास उसके विरुद्ध कोई प्रमाण नहीं है।  जहां पर इस्राईल को अमरीका की ओर से अरबों डाॅलर की सैन्य सहायता मिल रही है वहीं पर फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध इस्राईली कार्यवाहियों पर अमरीका ने चुप्पी साध ली है।  अमरीका का यह काम इस्राईल के समर्थन के अर्थ में है।

उल्लेखनीय है कि अवैध ज़ायोनी शासन के युद्धमंत्री बैनी गैंट्स ने अक्तूबर 2021 से फ़िलिस्तीन के इन संगठनों को अवैध संगठन घोषित कर रखा है।  हालांकि यूरोप के दस देशों ने जनवरी सन 2022 को इस्राईल की कार्यवाहियों की निंदा की। वे अब भी फ़िलिस्तीन के ग़ैर सरकारी संगठनों की सहायता जारी रखे हुए हैं।