Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 25 August 2022

ईरान को अमरीका का जवाब मिल गया

ईरान को अमरीका का जवाब मिल गया
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि परमाणु समझौते से संबंधित वाशिंगटन ने तेहरान के सुझावों पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी चाक़ी ने बुधवार को बताया कि प्रतिबंधों को हटाए जाने से संबंधित परमाणु वार्ता में बाक़ी बचे मुद्दों पर तेहरान को यूरोपीय संघ के समन्वयक एनरिक मोरा के माध्यम से वाशिंगटन का जवाब प्राप्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि अमरीकी जवाब का गहन विश्लेषण शुरू हो गया है, जिसके पूरा होने के बाद यूरोपीय संघ को नतीजे से अवगत करवा दिया जाएगा।

ग़ौरतलब है कि परमाणु समझौते में अमरीका की वापसी और प्रतिबंधों की समाप्ति को लेकर नए दौर की वार्ता 4 अगस्त को वियना में शुरू होकर 8 अगस्त को समाप्त हो गई थी।

अमरीका के साथ यह अप्रत्यक्ष वार्ता पांच महीने के अंतराल के बाद शुरू हुई थी, क्योंकि अमरीकी वार्ताकार कोई भी निर्णय लेने में विफल रहे थे।

ईरान ने यूरोपीय संघ के मसौदे के प्रस्ताव पर अपना जवाब 15 अगस्त को दे दिया था। लेकिन अमरीका को ईरान के सुझावों का जवाब देने में क़रीब 10 दिन लग गए।

सोमवार को ही ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि ईरान ने अपना जवाब दे दिया है और अब उसे वाशिंगटन के जवाब का इंतज़ार है। msm