माइकल विनसेंट हाइडेन Michael Vincent Hayden ने कहा कि रिपबल्किन पार्टी अमरीका की सबसे ख़तरनाक पार्टी है।
न्यूयार्क टाइम्स ने काॅली पेटसन के एक लेख की समीक्षा करते हुए लिखा है कि अमरीकी गुप्तचर सेवा सीआईए के भूतपूर्व प्रमुख रिपब्लिकन्स को आज दाइश और अलक़ाएदा से भी ख़तरनाक मानते हैं।
रिटायर्ड जनरल हाईडेन ने 12 अगस्त को फाइनेंशियल टाइम्स के संपादक द्वारा किये गए ट्वीट के बारे में कहा है कि मैं इससे सहमत हूं। अपने ट्वीट में फाइनेंशियल टाइम्स के संपादक एडवर्ड लाॅस लिखते हैं कि अपनी पेशावराना ज़िंदगी में मैने अतिवादी विचारधारों को कवरेज दिया है लेकिन मैंने आजतक रिपब्लिकन्स जैसे ख़तरनाक लोग नहीं देखे। विनसेट हाइडेन का यह ट्वीट सोशल मीडिया में चल रहा है जिसने बहुत से लोगों को भयभीत कर दिया है।
सीआईए के पूर्व प्रमुख ने पिछले सप्ताह परोक्ष रूप में कहा था कि गोपनीय दस्तावेज़ों को अपने घर ले जाने के कारण ट्रम्प को फांसी दी जानी चाहिए। सन 2006 से 2009 के बीच सीआईए की बागडोर संभालने वाले माइकल विनसेंट हाइडेन ने ट्वीट किया था कि देश के परमाणु प्रमाणों को सार्वजनिक करने के कारण अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फांसी दी जाए।