Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Wednesday, 31 August 2022

वेस्ट बैंक में इस्राईलियों की बस पर फ़ायरिंग, फ़िलिस्तीनी संगठनों से ज़ायोनियों की झड़प

वेस्ट बैंक में इस्राईलियों की बस पर फ़ायरिंग, फ़िलिस्तीनी संगठनों से ज़ायोनियों की झड़प
फ़िलिस्तीन में जहां एक तरफ़ वेस्ट बैंक में इस्राईलियों की बस पर फ़ायरिंग हुई है वहीं दूसरी ओर ज़ायोनी सैनिकों ने फ़िलिस्तीनियों पर हमला किया है जिसके बाद झड़पें हुई हैं।

इस्राईली सूत्रों ने के हवाले से मीडिया में ख़बर आई कि वेस्ट बैंक में नाबलुस शहर के दक्षिण में इस्राईलियों को ले जाने वाली बस पर फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं ने हमला कर दिया। इस घटना में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन इस्राईलियों में भारी ख़ौफ़ फैल गया।

फ़िलिस्तीनी सूत्रों ने बताया है कि जेनिन नगर के पश्चिम में याबद शहर के पास फ़िलिस्तीनी संघर्ष कर्ताओं ने इस्राईली सैनिकों पर फ़ायरिंग की। जबकि रामल्ला में ज़ायोनी सैनिकों ने दो घरों को घेर लिया है और उन पर फ़ायरिंग कर रहे हैं।

ज़ायोनियों का कहना है कि इन दोनों घरों में फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं ने शरण ले रखी है।

इसी बीच हमास संगठन की राजनैतिक शाखा के प्रमुख ने मंगलवार को फ़िलिस्तीनी बच्ची से मुलाक़ात की जो हालिया ग़ज़्ज़ युद्ध में अपने हाथ और पांव से वचिंत हो गई। रहफ़ सुलैमान नाम की बच्ची तीन दिवसीय ग़ज़्ज़ा युद्ध में ज़ायोनी सेना के हवाई हमलों में अपने दोनों पैर और एक हाथ गवां बैठी।

फ़िलिस्तीनी बच्ची का तुर्की की राजधानी अंकारा में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस जंग में इस्राईल ने कई फ़िलिस्तीनी बच्चों को शहीद कर दिया।