सर्वेक्षण से पता चलता है कि आधे से अधिक अमरीकी यह मानते हैं कि अमरीका से अच्छे दिन अब चले गए।
फाक्स न्यूज़ द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के परिणाम बताते हैं कि अमरीका के 70 प्रतिशत से अधिक लोग यह मानने लगे हैं कि देश में बढ़ती गोलीबारी की घटनाओं, देश की विदेश नीति, तेज़ी से बढ़ती मंहगाई और कोरोना जैसी महामारी के कारण अमरीका की आगामी पीढ़ियों के लिए जीवन बहुत कठिन हो जाएगा।
एनबीसी द्वारा कराया गया एक अन्य सर्वेक्षण बताता है कि 74 प्रतिशत अमरीकियों का यह मानना है कि उनका देश ग़लत रास्ते पर जा रहा है।इन लोगों का कहना है कि अमरीका में अच्छे दिन गुज़र चुके हैं जो शायद अब नहीं आने वाले।
कहा जा रहा है कि सन 1990 के बाद यह पहली बार है कि जब इतनी बड़ी संख्या में अमरीकियों ने अपने देश की स्थति के बारे में नकारात्मक सोच दर्शाई है। 68 प्रतिशत अमरीकी नागरिक मानते हैं उनका देश इस समय आर्थक मंदी का शिकार हो चुका है।
एनबीसी द्वारा कराए गए सर्वेक्षणों में यह भी पता चला है कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की लोकप्रियता बहुत तेज़ी से घटकर 40 प्रतिशत पर पहुंच गई है।