फिलहाल राहुल गांधी की भारत जोड़ी यात्रा चल रही है और दो करीबी दोस्तों और उनके बेटे की एक तस्वीर वायरल हो रही है. 80 के दशक में दो युवा नेताओं राजीव गांधी और राजेश पायलट की जोड़ी देश की राजनीति में काफी लोकप्रिय हुई और इन दोनों नेताओं को लोगों ने खूब पसंद भी किया. कहा जाता है कि राजीव गांधी के कहने पर ही राजेश पायलट ने राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने पहले भरतपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद वे लगातार पांच बार दौसा से सांसद चुने गए। राजेश पायलट की दौसा में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद उनकी पत्नी रमा पायलट और सचिन पायलट दौसा लोकसभा सीट से सांसद बने। अब राहुल गांधी और सचिन पायलट की जोड़ी को पिता के रूप में देखा जाने लगा अब राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी और राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट की जोड़ी को पिता की जोड़ी के तौर पर देखा जाने लगा है. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. राहुल सचिन की फोटो बुधवार की है। सचिन पायलट कल केरल पहुंचे और राहुल गांधी के साथ पैदल ही 'भारत जोड़ी यात्रा' पर निकल पड़े। अपने करीबी सचिन को राजस्थान के सीएम का तोहफा दे सकते हैं राहुल! राहुल गांधी और सचिन पायलट को कई राजनीतिक मोर्चों पर एक साथ देखा गया है। राहुल गांधी द्वारा अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का इशारा करने के बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में एक तरफ जहां पूर्व प्रधानमंत्री को देर हो रही है. राजीव गांधी और राजेश पायलट हैं जबकि राहुल गांधी और सचिन पायलट हैं। बाप-बेटे की जोड़ी की तस्वीर हुई वायरल इस फोटो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो में राजेश पायलट को राजीव गांधी की साइट के दाईं ओर दौड़ते हुए दिखाया गया है। वहीं, राहुल और सचिन की मौजूदा फोटो में सचिन राहुल गांधी के दाईं ओर पायलट हैं। दोनों तस्वीरों में सभी का वॉकिंग अंदाज देखा जा रहा है.
राहुल-सचिन की तस्वीर देख लोगों को याद आई राजीव-राजेश की दोस्ती, वायरल हुई खूबसूरत तस्वीर