अमरीका में अब पूर्व उप राष्ट्रपति माइक पेन्स के इंडियाना स्थित आवास से भी क्लासीफ़ाइड दस्तावेज़ मिले हैं जो उन्होंने एफ़बीआई के हवाले कर दिए हैं।
माइक पेन्स के प्रतिनिधि ने एक पत्र भेजकर नेश्नल आर्काइव्ज़ को इस बारे में सूचित किया था और एक अन्य पत्र में लिखा कि दस्तावेज़ लेने के लिए एफ़बीआई पूर्व उप राष्ट्रपति के घर आई थी।
यह दस्तावेज़ मिलने के साथ ही माइक पेन्स, पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प और वर्तमान राष्ट्रपति बाइडन की पंक्ति में शामिल हो गए हैं जिनके घरों से ख़ुफ़िया दस्तावेज़ मिले हैं।
माइक पेन्स के प्रतिनिधि ग्रैग जैकब ने 18 जनवरी को नेश्नल आर्काइव्ज़ को लिखे गए पत्र में कहा कि जो बाइडन के घर से ख़ुफ़िया काग़ज़ात मिलने की ख़बर प्रकाशित होने के साथ पेन्स ने अपनी वकील से सलाह मशविरा किया ताकि अपने घर पर सुरक्षित ख़ुफ़िया रिकार्ड की समीक्षा कर सकें।
एफ़बीआई गत 19 जनवरी को पेन्स के आवास पर पहुंची और वहां से ख़ुफ़िया दस्तावेज़ हासिल कर लिए।
ज्ञात रहे कि ट्रम्प और बाइडन के घरों से ख़ुफ़िया दस्तावेज़ मिलने के बाद अब इन दोनों को न्याय मंत्रालय का सामना करना होगा जहां इन दोनों पर ख़ुफ़िया दस्तावेज़ों के बारे में लापरवाही बरतने का आरोप है।