Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Wednesday, 25 January 2023

पोम्पियो के स्पष्टीकरण पर वाशिग्टन पोस्ट की तीखी प्रतिक्रिया

पोम्पियो के स्पष्टीकरण पर वाशिग्टन पोस्ट की तीखी प्रतिक्रिया
जमाल खाशुक़जी की हत्या के बारे में अमरीका के पूर्व विदेशमंंत्री के स्पष्टीकरण को वाशिग्टन पोस्ट ने लज्जाजनक बताया है।

अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने अपनी नई किताब में सऊदी सरकरा के हाथों वाशिग्टन पोस्ट के पत्रकार जमाल खाशुक़जी की हत्या को महत्वहीन बताया है।  उन्होंने खाशुक़जी की हत्या के बाद के घटनाक्रम को क्रत्रिम हिंसा की संज्ञा दी है। 

माइक पोम्पियो की किताब पर अपनी प्रतिक्रिया में वाशिगटन पोस्ट ने इसको आधात पहुंचाने वाली तथा निराश करने वाली बताया है क्योंकि इस किताब में पोम्पियो ने जमाल खाशुक़जी के जीवन को सही ढंग से नहीं पेश किया है। 

यह पत्र लिखता है कि बहुत शर्म की बात है कि अपनी किताब को अधिक लोगों में बेचने के लिए अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री पोम्पयो ने जमाल खाशुक़जी जैसे निडर और खोजी पत्रकार का अनादर किया है।  वाशिग्टन पोस्ट ने अमरीकी गुप्तचर सेवा सीआईए के इस बयान को पेश करते हुए कि सऊदी अरब के तत्कालीन युवराज मुहम्मद बिन सलमान के आदेश पर खाशुक़जी की हत्या की गई थी, लिखा है कि उनका अपराध केवल यह था कि उन्होंने सऊदी सत्ताधारियों के बीच व्यापक भ्रष्टाचार और अत्याचार का पर्दाफाश किया था।  

याद रहे कि जमाल खाशुक़जी, सऊदी शासन के क्रियाकलापों के मुखर आलोचक थे। वे अमरीकी समाचारपत्र वाशिग्टन पोस्ट के पत्रकार थे। तुर्की के इस्तांबूल नगर में सऊदी दूतावास के भीतर बहुत ही निर्मम ढंग से उनकी हत्या कर दी गई थी।