Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 26 January 2023

सुरक्षा परिषद कब तक इस्राईल के अपराधों पर ख़ामोश रहेगाः सीरिया

सुरक्षा परिषद कब तक इस्राईल के अपराधों पर ख़ामोश रहेगाः सीरिया
संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि ने कहा है कि इस संस्था की सुरक्षा परिषद को अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के हमलों पर अपनी चुप्पी को तोड़ना चाहिए और उसे चाहिए कि वह अरब देशों पर इस शासन के अतिग्रहण को समाप्त कराने के लिए अपनी भूमिका अदा करे।

संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि बस्साम सब्बाग़ ने संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद की बैठक में इस्राईल के दमिश्क़ में हवाई हमलों के बारे में बात करते हुए कहा कि दुनिया नये साल की प्रतीक्षा में थी और जिस समय दुनिया संकटों की कमी, शांति, कल्याण और स्थिरता की इच्छुक थी, उस समय इस्राईल ने अंतर्राष्ट्रीय और संयुक्त राष्ट्र संघ के क़ानूनों का उल्लंघन करते हुए अत्याचार और अतिक्रमण का एक और कारनामा अपने नाम किया है।

सीरिया के प्रतिनिधि ने कहा कि इस्राईल ने नये साल के दूसरे ही दिन मीज़ाइल हमलों से दमिश्क़ के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को निशाना बनाकर अपने नये अतिक्रमण की शुरुआत की जिससे कई लोग शहीद और घायल हुए, माली नुक़सान हुआ जबकि एयरपोर्ट की कुछ सेवाएं स्थगित हो गयीं। (AK)