अफ़्रीक़ी देश नाइजीरिया में होने वाले ख़तरनाक बम विस्फोट में 50 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।
यह घटना मंगलवार रात उत्तर मध्य नाइजीरिया के नसरवा और बेन्यू राज्यों के बीच हुई। रॉयटर्स के मुताबिक मध्य नाइजीरिया जिसे मिडिल बेल्ट के रूप में जाना जाता है, यहां जातीय प्रतिशोध की कई घटनाएं सामने आई हैं, यहां चरवाहों और किसानों के बीच संघर्ष के कारण हिंसा के कई मामले सामने आए हैं।
बम विस्फोट में मारे जाने को लेकर पहले खबर आई थी कि 27 चरवाहों की मौत हुई है लेकिन रायटर्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बम विस्फोट में 54 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं, विस्फोट में मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ सकती है।
घटना को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अभी यह पता नहीं चला है कि बम विस्फोट में किसका हाथ है। सुरक्षा एजेंसियों की बैठकों का दौर लगातार जारी है। अधिकारी घटना के बाद स्थानीय स्तर पर तनाव कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिस क्षेत्र में बम विस्फोट हुआ है, वहां से हमेशा हिंसा की खबरें सामने आती रहती हैं। (AK)