सीरिया के विदेश मंत्रालय के अनुसार अमरीका ने इस देश की छवि को बिगाड़ने के उद्देश्य से लाखों डालर ख़र्च कर डाले।
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके बताया है कि इस देश की छवि को ख़राब करने के लिए अमरीका ने संचार माध्यमों को लाखों डाॅलर दिये। इस तरह से अमरीका, सीरिया के बारे में विश्व के आम जनमत को धोखा देना चाहता था।
बयान के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य, सीरिया में अमरीका द्वारा किये गए अपराधों को छिपाना और वहां के प्रथक्तावादी आतंकी गुटों का समर्थन करना था।
इसी संदर्भ में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था कि अमरीका द्वारा सीरिया से ऊर्जा के स्रोतों की चोरी से इस देश में ऊर्जा संकट पैदा हो रहा है और साथ ही एक मानवीय त्रासदी उत्पन्न हो रही है। वांग वेनबिन ने कहा कि अमरीका द्वारा सीरिया में आम लोगों के अधिकारों को कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा की सीरिया की जनता और विश्व समुदाय इस बारे में जवाब चाहता है। चीन ने अमरीका से मांग की है कि वह अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करना छोड़ दे।
इससे पहले संयुक्त राष्ट्रसंघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि बस्साम सब्बाग़ ने बताया था कि अमरीका सैनिकों तथा उनका समर्थन प्राप्त आतंकी गुटों द्वारा सीरिया के प्राकृतिक स्रोतों के दोहन से इस देश के आम लोगों का जीवन दिन-प्रतिदिन ख़राब होता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सीरिया में आतंकवादी गुट दाइश की विफलता के बाद वहां पर अमरीकी सैनिक वे काम कर रहे हैं जो दाइश के आतंकी किया करते थे जैसे तेल की चोरी।