अलमयादीन टीवी चैनेल के अनुसार सीरिया के होम्स में आतंकवादियों ने अपनी आतंकी कार्यवाही के अन्तर्गत कम से कम 53 लोगों की हत्या कर दी।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि सीरिया के होमस नगर के पूर्वी क्षेत्र अस्सोख़ना में दाइश के आतंकवादियों ने उस समय यह हिंसक कार्यवाही की जब बहुत से लोग खेतों में मशरुम जमा कर रहे थे। पिछले एक वर्ष के दौरान सीरिया में दाइश के आतंकियों का यह सबसे भयानक कृत्य बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि आतंकवादियों ने इन आम लोगों पर अकारण ही गोलीबारी शुरू कर दी।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दाइश के आतंकियों के कुछ लोगों को बंधक भी बनाया था और बाद में वहां पर सरेआम उनको फांसी दे दी। मतृकों में एक सैन्य अधिकारी भी शामिल बताया जा रहा है। अस्पताल में पहुंचने वालों शवों में से अधिकांश के सिरों पर गोलियों के निशान हैं।
याद रहे कि सीरिया में सन 2011 से संकट आरंभ हुआ था। सीरिया का संकट, अमरीका तथा सऊदी अरब का समर्थन हासिल आतंकवादी गुटों ने शुरू किया था। यह आतंकवादी गुट, क्षेत्र के समीकरणों को अवैध ज़ायोनी शासन के हित में करवाना चाहते थे।