Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 21 January 2025

इसराइली सेना के प्रमुख ने इस्तीफ़ा देने की घोषणा की, जानिए किस वजह का दिया हवाला

इसराइली सेना के प्रमुख ने इस्तीफ़ा देने की घोषणा की, जानिए किस वजह का दिया हवाला
     हरज़ी हालेवी फ़िलहाल मार्च तक पद पर बने रहेंगे.

इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की बात कही है.

द यरूशलम पोस्ट के मुताबिक़, हरज़ी हालेवी मार्च में इस्तीफ़ा देंगे.

हरज़ी हालेवी ने अपने एक बयान में कहा है कि 'सात अक्तूबर की आईडीएफ़ की विफलता की ज़िम्मेदारी' लेते हुए अपने फ़ैसले के बारे में उन्होंने रक्षा मंत्रालय को जानकारी दे दी है.

उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब आईडीएफ़ ने महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं और बंधकों की रिहाई को लागू करने के समझौते की प्रक्रिया चल रही है, मैंने छह मार्च 2025 तक अपनी ड्यूटी से मुक्त होने की अपील की है.”
इसराइली सेना ने मंगलवार को वेस्ट बैंक के जेनिन कैंप में एक बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत की है.

आईडीएफ़ की कार्रवाई में 8 फ़लस्तीनी मारे गए

इस बीच कब्ज़े वाले फ़लस्तीनी इलाक़े वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी कैंप में आईडीएफ़ ने एक बड़ी सैन्य कार्रवाई की है, जिसमें 8 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ‘जेनिन में आतंकवाद को हराने के लिए सेना, पुलिस और शिन बेत सिक्युरिटी फ़ोर्सेस ने व्यापक और महत्वपूर्ण अभियान छेड़ा है. यह इलाक़ा फ़लस्तीनी हथियारबंद ग्रुपों के गढ़ के रूप में देखा जाता है.’

हमास और इसराइल के बीच ग़ज़ा में बीते गुरुवार से ही संघर्ष विराम शुरू हुआ है और तीन इसराइली बंधकों के बदले इसराइल ने 90 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किया है.

क़ैदियों की अदला बदली अगले 25 जनवरी को होने की संभावना है.