Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Friday, 10 February 2023

उत्तरी कोरिया ने सेना दिवस पर अंतरमहाद्वीपीय मिसइलों की लगाई नुमाइश

उत्तरी कोरिया ने सेना दिवस पर अंतरमहाद्वीपीय मिसइलों की लगाई नुमाइश
उत्तरी कोरिया ने सेना के गठन की सालगिरह पर अपनी ताक़त का प्रदर्शन करते हुए अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों की नुमाइश की।

यह कार्यक्रम बुधवार की रात आयोजित किया गया जिसमें उत्तरी कोरिया के शासक किम जोंग उन ने भाग लिया।

उत्तरी कोरिया जो परमाणु शक्ति बन चुका है अलग अगल अवसरों पर अपनी ताक़त का प्रदर्शन करता है और पर्यवेक्षकों के अनुसार यह बहुत उचित मौक़ा होता है जब उत्तरी कोरिया की रक्षा के क्षेत्र में होने वाली प्रगति का अनुमान लगाया जाता है।

देश की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तरी कोरिया की टैकटिक न्युक्लियर आप्रेशन युनिट ने भी हिस्सा लिया। जो मिसाइल पेश किए गए वो उत्तरी कोरिया के आधुनिक मिसाइल थे।

इस कार्यक्रम में यह दिखाया गया कि शत्रुओं का मुक़ाबला करने के लिए उत्तरी कोरिया के पास किस प्रकार की क्षमताएं मौजूद हैं।