रूसी सेना कई मोर्चों पर आगे आ गई है। रूसी सेना आगे बढ़ रही है तो यूक्रेन ने राजधानी कीव के आकाश में मंडरा रहे रूस के छह जासूसी गुब्बारों को मार गिराने का दावा किया है।
रूसी सेना ने दो स्थानों पर यूक्रेन की सैन्य सुरक्षा दीवार को तोड़ दिया है और यूक्रेनी क्षेत्र में आगे आ गई है। यूक्रेन ने हालात को मुश्किल बताया है जबकि उसके पश्चिमी सहयोगी देशों ने अतिरिक्त सैन्य सहायता का एलान किया है। इस बीच यूक्रेन ने राजधानी कीव के आकाश में मंडरा रहे रूस के छह जासूसी गुब्बारों में से ज्यादातर को मार गिराने का दावा किया है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि लुहांस्क प्रांत में यूक्रेनी सेना को पीछे धकेल दिया गया है। ऐसा अन्य मोर्चों पर भी हुआ है। बताया है कि कुछ स्थानों पर यूक्रेनी सेना तीन किलोमीटर पीछे तक चली गई है। मंत्रालय ने इस बाबत विस्तृत जानकारी नहीं दी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेनी सेना ने कई स्थानों पर रूसी सेना के हमलों को विफल कर दिया है लेकिन स्थिति मुश्किल बनी हुई है।
जेलेंस्की ने कहा है कि रूस यूक्रेनी सेना को सहयोगी देशों से बड़े हथियार मिलने से पहले ही ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र पर कब्जा कर लेना चाहता है। उन्होंने लड़ाकू विमानों और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों की अविलंब आपूर्ति को जरूरी बताया है। लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदाई ने कहा है कि रूस भारी हथियारों से हमले कर रहा है और लुहांस्क में उसने बड़ी संख्या में सैनिक तैनात कर दिए हैं। एक साथ कई तरफ से हमले हो रहे हैं, इसलिए उनका मुकाबला करना मुश्किल हो रहा है।