पाकिस्तान के रक्षा सूत्रों ने दावा किया है कि दाइश से संबन्धित एसे ख़तरनाक आतंकवादी को अफ़ग़ानिस्तान में मारा गया है जो अफ़ग़ानिस्तान और कई क्षेत्रीय देशों में आतंकी घटनाएं अंजाम दे रहा था।
पाकिस्तान के संचार माध्यमों ने इस देश के रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि अफ़ग़ानिस्तान में "सनाउल्ला ग़फ़्फ़ारी" को मार गिराया गया जो "शबाब अलमोहाजिर" के नाम से मश्हूर था। उसपर आरोप है कि उसने अफ़ग़ानिस्तान के अतिरिक्त कई क्षेत्रीय देशों में भी आतंकी कार्यवाहियां अंजाम दीं।
सन 2021 में यूरोपीय संघ और अमरीका ने "सनाउल्ला ग़फ़्फ़ारी" के नाम को अपनी आतंकवादी सूचि में दर्ज किया था। उसके ऊपर एक करोड़ डालर का इनाम रखा गया था। "सनाउल्ला ग़फ़्फ़ारी" ने सन 2020 से दाइश के नियंत्रण में अपनी आतंकी कार्यवाहियां आरंभ की थीं। कई देशों को उसकी तलाश थी।
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी अभियान की ओर से बताया गया था कि पेशावर मे दाइश के एक ख़ूंख़ार आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। उल्लेखनीय है कि हालिया दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में आतंकी घटनाओं में तेज़ी आई है। इनमे से अधिकांश आतंकी घटनाओं की ज़िम्मेदारी आतंकवादी गुट दाइश ने बयान जारी करके स्वीकार की हैं।