यूक्रेन का कहना है कि रूस ने राजधानी कीएफ़ पर बहुत बड़ा ड्रोन हमला किया लेकिन 54 हमलावर ड्रोन विमानों में 52 को मार गिराया गया।
यूक्रेन के एयर डिफ़ेंस विभाग ने टेलीग्राम पर बयान जारी किया कि बड़ी संख्या में ड्रोन विमानों को चिन्हित किया गया जिनकी संख्या 54 तक थी और इनमें से 52 ड्रोन विमानों को मार गिराया गया।
अलजज़ीरा के पत्रकार ने बताया कि कीएफ़ में एक इमारत के पास एक ड्रोन विमान गिरा जिसके नतीजे में एक महिला की मौत हो गई और इससे कई इमारतों और व्यापारिक केन्द्रों में आग लग गई।
दोनेस्क में भी एक व्यक्ति के मारे जाने और कई के घायल होने के समाचार हैं। इस इलाक़े पर कल रात रूसी सेना की तरफ़ से गोलाबारी किए जाने का दावा यूक्रेन के अधिकारी कर रहे हैं।
यूक्रेन की सेना का कहना है कि रूस ने एस-300 सिस्टम से तीन मिसाइल हमले किए जबकि दूसरे मिसाइलों और राकेटों से 30 से अधिक हमले किए गए।
दोनेस्क में रूस समर्थक प्रशासन के नियंत्रण वाले इलाक़ों पर यूक्रेन की सेना की ओर से गोलाबारी किए जाने की सूचना हैं स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यूक्रेन की सेना ने आवासीय इलाक़ों को निशाना बनाया।