आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने के मामले पर कहा है कि पार्टी के लिए ये झटका नहीं है.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "ये आम आदमी पार्टी के लिए कोई झटका नहीं है. आम आदमी पार्टी दिल्ली की दो करोड़ जनता से बनती है. अरविंद केजरीवाल जो अच्छे काम कर रहे हैं वही आम आदमी पार्टी का आधार हैं."
उन्होंने कहा, "किसी एक व्यक्ति से पार्टी न तो बनती है, और न ही टूटती है. हर व्यक्ति अपने रास्ते चुनने के लिए स्वतंत्र है."
दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने रविवार को मंत्री पद और आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.
कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफ़े में आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं.